Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 13:10

दिन चढ़े ही / सोम ठाकुर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 24 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोम ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> दिन चढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन चढ़े ही भूल बैठे हम
धूप के परिवार की भाषा
बोलती हैं रौशनी भी अब
मावसी आँधियार की भाषा

गालियाँ देंगी उन्हे मंज़िल
वक्त उनके नाम रोएगा
भोर का इतिहास भी उनकी
सिर्फ़ ज़िंदा लाश ढोएगा
नाव पर चढ़कर करेंगे जो
अनसुनी मझदार की भाषा

स्वप्न है बेशक बहारों के
है ज़रूरत आगमन की भी
मानते है बेड़ियाँ टूटी
तोड़िए जंजीर मन की भी
गीत - क्षण से कर सकेंगे हम
प्यास को संसार की भाषा

तू थकान का नाम मत ले रे
पर्वतों को पार करना है
मरुथलों को मेघ देने है
फागुनो में रंग भरना है
रंज है इस बात का हम को
सर्द है अंगार की भाषा