भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या खोएंगे आज न जाने / ओमप्रकाश यती
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:01, 28 फ़रवरी 2012 का अवतरण
क्या खोएँगे आज न जाने
हम निकले हैं फिर कुछ पाने
ज़ाहिर खूब करें याराने
भीतर साधें लोग निशाने
कैसे - कैसे काम बनेगा
बुनते रहते ताने - बाने
अब भी यूँ लगता है जैसे
अम्मा बैठी है सिरहाने
घर ने मुझको ऐसे घेरा
छूटे सारे मीत पुराने
बेपरवाही भूल गए हम
रहते हैं हरदम कुछ ठाने
अम्मा तो जी भर के रोई
पीर सही चुपचाप पिता ने