भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चल दिए करके दिल्लगी मुझसे / मनु भारद्वाज

Kavita Kosh से
Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:11, 12 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> चल दिए ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चल दिए करके दिल्लगी मुझसे
आपकी क्या थी दुश्मनी मुझसे

मैंने ख़ुशियों की जुस्तजू की थी
है ख़फ़ा अब ये ज़िन्दगी मुझसे

हमको लूटा है बागबानों ने
कह रही है कली-कली मुझसे

आह, गम . दर्द. कसक. तन्हाई
कितना खेलेगी ज़िन्दगी मुझसे

मैंने इतना कहा कि मुफलिस हूँ
दूर जा बैठे आप भी मुझसे

याद है उनका 'मनु' ये कहना-
'बात करना नहीं कभी मुझसे'