भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकाल राहत (2) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हाजरी काटे
या जाने दे
सुरसती बुआ की उमर है
सत्तर पार
अकाल राहत के नियम मुजब
मना है साठ पार बुढिय़ा को
काम पर लगाना
कही मर-मरा जाए तो
मुसीबत हो।
काम नहीं तो
मजदूरी नहीं
फिर कहाँ से जुटाएगी
सुरसती बुआ
दो वक्त की रोटी
चार बार नसवार।
राम तो रूठा
राज से बची है आस
असमंजस में
ग्रामसेवक जी
हाजरी काटे
या जाने दे।