भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमर शहादत / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:19, 25 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मरे नहीं हैं
एक साथ शहीद हुए हैं
मरूधरा के चौंतीस गाँव
देश की खातिर।
सेना करेगी अभ्यास
उन गाँवों की जमीन पर
तोप चलाने का;
और महफू ज रखेगी
देश की सरहदें।
क्या देश के लोग
उन गाँवों की शहादत को
रखेंगे याद?