भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेयर / येहूदा आमिखाई
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 4 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=येहूदा आमिखाई |संग्रह=मेरी वसीय...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
तकलीफ़देह है
येरूशलम का मेयर होना
भयानक है ।
कोई कैसे हो सकता है ऐसे किसी शहर का मेयर ?
वह इसका करेगा क्या ?
बनाता जाए, और बनाता जाए और बनाता जाए कुछ न कुछ
और रात में पहाड़ों के पत्थर ढुलक आते हैं नीचे
घेर लेते हैं पत्थर के घरों को,
जैसे भेड़िए आते हों कुत्तों पर गुर्राने के लिए
जो इन्सानों के ग़ुलाम बन बैठे हैं ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल