भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह कैसा पेड़ / ठाकुरप्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:56, 26 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ठाकुरप्रसाद सिंह |संग्रह=वंशी और मादल / ठाकुरप्रसाद स...)
यह कैसा पेड़
लता है किसकी ?
सेंदुर का पेड़
लता है काजल की
तुम न बताना सबको
तुम न बुलाना सबको
अंगुली दिखाना मत
देखो मुरझाना मर
नजर इसे है विष की
हम दोनों आएंगे
ब्याह किए आएंगे
सेंदुर से माथा भर
काजल रचायेंगे
भेंट चढ़ाएंगे आंसू-जल की
लता काजल की