Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:35

तस्वीर में मौजूद तितली / कमलेश्वर साहू

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 26 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश्वर साहू |संग्रह=किताब से निक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उसके पंख
स्त्री की इच्छाओं से बने हैं
रंग
स्त्री के स्वप्न से
उड़ान पर
पहरा है
अदृश्य पारदर्शी तलवारों का-
तस्वीर में मौजूद तितली
तस्वीर से बाहर आना चाहती है
देखिये
जरा गौर से देखिये
कोई स्त्री
मुक्ति का गीत गाना चाहती है ।