भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोपाल राइ चरननि हौं काटी / सूरदास

Kavita Kosh से
198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 02:40, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग धनाश्री गोपाल राइ चरननि हौं काटी ।<br> हम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग धनाश्री


गोपाल राइ चरननि हौं काटी ।
हम अबला रिस बाँचि न जानी, बहुत लागि गइ साँटी ॥
वारौं कर जु कठिन अति कोमल, नयन जरहु जिनि डाँटी ।
मधु. मेवा पकवान छाँड़ि कै, काहैं खात हौ माटी ॥
सिगरोइ दूध पियौ मेरे मोहन, बलहि न दैहौं बाँटी ।
सूरदास नँद लेहु दोहनी, दुहहु लाल की नाटी ॥

भावार्थ :-- सूरदासजी कहते हैं (माता पश्चाताप करती कह रही हैं )` अपने राजागोपालके चरणोंमें मैं तो कट गयी ( इसके सामने मैं लज्जित हो गयी )। मैं अबला(नासमझ) हूँ । अपने ही क्रोधको रोक न सकी । छड़ीकी चोट लालको बहुत लग गयी ।इस परम कोमलपर अपने इन अत्यन्त कठोर हाथोंको न्योछावर कर दूँ; मेरे ये नेत्र जल जायँ, जिनसे मोहनको मैंने डाँटा । लाल! तुम मधु, मेवा और पकवान छोड़कर मिट्टी क्यों खाते हो ? मेरे मोहन! तुम सारा दूध पी लो, बलरामको इसमेंसे भाग पृथक करके नहीं दूँगी । व्रजराज ! वह दोहनी लो और मेरे लालकी नाटी (छोटी) गैया दुह दो।'