भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वापसी / नीलाभ
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलाभ |संग्रह=चीज़ें उपस्थित हैं / नीलाभ }} एक-दूसरे की ...)
एक-दूसरे की तरफ़ पीठ किए लोग
अगर यात्रा की शुरूआत में
एक-दूसरे से सटकर भी खड़े हों
तो विपरीत दिशाओं में बढ़ते हैं
और यात्रा के अंत में एक-दूसरे से
बहुत दूर होते हैं--तुमने कहा था
फिर यह क्यों होता है
कि हर यात्रा के ख़त्म होने पर
मैं तुम्हें अपने सामने खड़ी पाता हूँ
(लन्दन,1980)