भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी बरबाद है यारो / पुरुषोत्तम प्रतीक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 29 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=पेड़ नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आदमी बरबाद है यारो
बस यही अवसाद है यारो
पेड़ पर बैठी हुई चिड़िया
पेड़ की बुनियाद है यारो
रास्ते में चुप्पियाँ कैसी
हर क़दम संवाद है यारो
सुर्ख़ आँखें बाँच कर देखो
आग का अनुवाद है यारो
लोग चाहे जिस तरह जी लें
मौत भी उस्ताद है यारो