भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे करील फूले / पुरुषोत्तम प्रतीक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:30, 29 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=आदमी है...' के साथ नया पन्ना बनाया)
करके तबाह चूल्हे
ऐसे करील फूले
सब कुछ करील भूले
आँधी पड़ हुई है
घर ख़ून की सुराही
कुछ माँस के खिलौने
पीले पड़े हुए हैं
हाड़ों का एक थैला
आकाश देखता है
यह अपशकुन सरासर
फिर भी गुनाह दूल्हे
ऐसे करील फूले
काँटे बने सिपाही
चेहरे गुलाब इनके
पत्ते नहीं तो क्या है
हरी शाख तो हरी है
हैं गाँव-गोहरे तक
फैली हुई जमातें
ठेंगा दिखा-दिखाकर
मटका रही हैं कूल्हे
ऐसे करील फूले
’रचनाकाल : 04 जनवरी 1979