भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने पाया उसे बार-बार / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 11 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |संग्रह=निरु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
बारे बारे पेयेछि जे तारे
चेनाय चेनाय अचेनारे ।।
मैंने पाया उसे बार-बार ।
उस अचीन्हे को चीन्हे में चीन्हा ।।
जिसे देखा उसी में कहीं
वंशी बजती अदेखे की ही ।।
जो है मन के बहुत पास में,
चल पड़ा उसके अभिसार में ।।
कैसे चुप-चुप रहा है वो खेल,
रूप कितने ही धारे अरूप ।।
दूर से उठ रहा किसका सुर,
कानों कानों कथा कह मधुर ।।
आँखों आँखों का वो देखना,
लिए जाता मुझे किस पार !!
मूल बांगला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल
('गीत पंचशती' में 'पूजा' के अन्तर्गत 129 वीं गीत-संख्या के रूप में संकलित)