Last modified on 14 जून 2012, at 12:41

जाड़े की धूप / राहुल राजेश

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 14 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल राजेश |संग्रह= }} <Poem> बड़े दिनो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बड़े दिनों बाद निकली है
जाड़े की धूप

बादलों बारिशों कुहासों से
करके भरदम
गुत्थम गुत्थी

गुलाबी नहीं

खेतों में पके धान की
बालियों-सी लहलहाती

सुनहली

बड़े दिनों बाद
मन भी खिला है

मानो
सारे गीले कपड़े
सूख गये हों

अचानक !