भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाड़े की धूप / राहुल राजेश
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 14 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल राजेश |संग्रह= }} <Poem> बड़े दिनो...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बड़े दिनों बाद निकली है
जाड़े की धूप
बादलों बारिशों कुहासों से
करके भरदम
गुत्थम गुत्थी
गुलाबी नहीं
खेतों में पके धान की
बालियों-सी लहलहाती
सुनहली
बड़े दिनों बाद
मन भी खिला है
मानो
सारे गीले कपड़े
सूख गये हों
अचानक !