भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पाती / नवनीत नीरव
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 14 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत नीरव |संग्रह= }} Category:कविता <poem...' के साथ नया पन्ना बनाया)
एक पाती
कभी सोचता हूँ एक पाती लिखूं
सावन की रिमझिम फुहारों के नाम
हर साल मिलने आती हैं मुझसे
कभी भी कहीं भी सुबह हो या शाम
छत के मुंडेरों पर खेतों में अमराई मे
अनजाने सफर में या रस्ता अनजान
कही भी रहूँ अक्सर खोज लेती हैं मुझे
इसे प्यार कहूं या दूं कोई नाम
कुछ कहने में शर्म आती है मुझे
कैसे कहूं अपने मन की विकल तान
इसलिए सोचता हूँ इक पाती लिखूं
सावन की रिमझिम फुहारों के नाम