भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राण तुम आज चिंतित क्यों हो / अज्ञेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 29 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्राण, तुम आज चिन्तित क्यों हो?
चिन्ता हम पुरुषों का अधिकार है। तुम केवल आनन्द से दीप्त रहने को, सब ओर अपनी कान्ति की आभा फैलाने को हो।
फूल डाल पर फूलता मात्र है, उस का जीवन-रस किस प्रकार भूमि से खींचा जाएगा, किस-किस की मध्यस्थता से उस तक पहुँचेगा, इस की वह चिन्ता नहीं करता है।
वह केवल फूलता है, अपने सौन्दर्य और सुवास से जगत् को मोहित करता है, उस का जीवन सफल करता है, और झर जाता है।
प्राण, तुम आज चिन्तित क्यों हो?

दिल्ली जेल, 25 फरवरी, 1933