भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे आरती के दीप / अज्ञेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 3 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 मेरे आरती के दीप!
झिपते-झिपते बहते जाओ सिन्धु के समीप!
तुम स्नेह-पात्र उर के मेरे-
मेरी आभा तुम को घेरे!
अपना राग जगत का विस्मृत आँगन जावे लीप?

मेरे आरती के दीप!
हम-तुम किस के पूजा-साधन? किस को न्यौछावर अपना मन?
प्रियतम! अपना जीवन-मन्दिर कौन दूर द्वीप!
मेरे आरती के द्वीप!

डलहौजी, 1935