भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मानव से कुछ ही ऊँचे / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 4 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मानव से कुछ ही ऊँचे, पर देव के समीप!
प्रियतम, प्राण, जीवन-दीप!
पार्थिव सुख-दुख ओछे बन्धन, कभी देख निर्बलता का क्षण,
घोट डालते क्रूर करों से उर में छिपा हुआ भी स्पन्दन!
कब की भूली, आज जगी हूँ, पुन: खोजने तुझे लगी हूँ,
इतने नीरस दिन बीते पर अब भी तेरे प्रेम पगी हूँ।
तुझ से प्लावित मेरा स्तर-स्तर फिर भी क्षण-भर तुझे अलग कर,
क्षमा माँग विनती करती हूँ-प्रेम यदपि है सदा अनश्वर,
उसे भूमि से ऊँचा रखना, दिव्य के समीप!
प्रियतम, प्राण, जीवन-दीप!
1936