भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शीत के घन अम्बर को चीर / अज्ञेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 4 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 शीत के घन अम्बर को चीर
स्नेह-स्पर्श-सा बहता आया सुरभित मलय-समीर।
वन की वल्लरियाँ फिर फूलीं, सुरभि-हिंडोलों ही पर झूलीं
उल्लस स्वर से फिर-फिर बोला पीपल-तरु पर कीर!

नीरसता भी हुई पल्लवित, मेरा अंग-अंग मधु-प्लावित,
मद-रस से भर हरी हो गयी मेरे उर की पीर।
तेरा प्यार, सुरभि-सा कोमल, अंग-राग-सा छाया परिमल,
आयी हूँ अवगाहन करने स्नेह-तरी के तीर!

शीत-शिशिर के सूखे सपने, फिर अब क्यों दिन होंगे अपने?
अब मधु ही है प्राण हमारा हम-तुम एक शरीर!
शीत के घन अम्बर को चीर!

1935