भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संध्या तारा / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 6 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=बावरा अहेरी / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कभी मैं चाहता हूँ कभी पहचान लेता हूँ
कभी मैं जानता हूँ चाहना-पहचानना कुछ भी नहीं बा की-
तुम्हें मैं ने पा लिया है।
कभी बदली की तहों में डूब जाता है सुलगता लाल दिन का,
बलाका रेख-सी स्मृति की कभी नभ पार करती चली जाती है
कभी आँगन में अकेले सद्य जागे मुग्ध शिशु जैसा
स्वत: सम्पूर्ण तारा चमक आता है।
कानपुर (रेल में), 2 सितम्बर, 1952