भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाभी / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब तक ननद
घर में रहती है
कूदती-फांदती है
भाभी से बतियाती है
शादी होते ही एक दीवार -
खिंच जाती है
ननद-भाभी के बीच
ननद अब दूसरे घर की -
हो गई
भाभी जो इस घर की हो -
गई
भाई ख़ामोश है
भाभी के पल्लू से बंधा है