भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौन स्वीकृति / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 24 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुमने अपना नाम नहीं बताया
और
मैंने पूछा नहीं
क्या
हमारे रिश्ते के लिए
एक दूसरे का
नाम जानना
ज़रूरी है ?
नहीं !
तुमने कहा था
मैंने तुम्हारे जवाब पर
अपनी स्वीकृति की -
मुहर लगा दी ।