शिवमंगल सिंह

| जन्म | 05 अगस्त 1915 | 
|---|---|
| निधन | 27 नवम्बर 2002 | 
| उपनाम | सुमन | 
| जन्म स्थान | ग्राम झगरपुर, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश, भारत | 
| कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
| हिल्लोल, मिट्टी की बारात, वाणी की व्यथा, प्रलय सृजन | |
| विविध | |
| 1974 में मिट्टी की बारात रचना के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1993 में भारत भारती पुरस्कार। | |
| जीवन परिचय | |
| शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ / परिचय | |
कविता संग्रह
- हिल्लोल / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1939)
 - जीवन के गान / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1942)
 - युग का मोल / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1945)
 - प्रलय सृजन / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1950)
 - विश्वास बदलता ही गया / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1948)
 - विध्य हिमालय / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1960)
 - मिट्टी की बारात / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1972)
 - वाणी की व्यथा / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1980)
 - कटे अँगूठों की वंदनवारें / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1991)
 
कुछ प्रतिनिधि कविताएँ <sort order="asc" class="ul">
- सांसों का हिसाब/ शिवमंगल सिंह 'सुमन'
 - चलना हमारा काम है / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मैं नहीं आया तुम्हारे द्वार / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - असमंजस / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - पतवार / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सूनी साँझ / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - विवशता / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - आभार / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - पर आँखें नहीं भरीं / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मृत्तिका दीप / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - जल रहे हैं दीप, जलती है जवानी / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ / भाग १
 - जल रहे हैं दीप, जलती है जवानी / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ / भाग २
 - जल रहे हैं दीप, जलती है जवानी / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ / भाग ३
 - बात की बात / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - हम पंछी उन्मुक्त गगन के / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - वरदान माँगूँगा नहीं / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - तूफानों की ओर घुमा दो नाविक / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मेरा देश जल रहा, कोई नहीं बुझानेवाला / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सहमते स्वर-1 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सहमते स्वर-2 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सहमते स्वर-3 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सहमते स्वर-4 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - सहमते स्वर-5 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - अंगारे और धुआँ / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मैं अकेला और पानी बरसता है / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - चल रही उसकी कुदाली / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - मिट्टी की महिमा / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 - रणभेरी / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
 
</sort>