भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वंदन मेरे देश / चंद्रसेन विराट
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्रसेन विराट }} <poem> वंदन मेरे देश...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वंदन मेरे देश – तेरा वंदन मेरे देश
पूजन,अर्चन,आराधन,अभिनन्दन मेरे देश
तुझसे पाई माँ की ममता
और पिता का प्यार
तेरे अन्न,हवा,पानी से
देह हुई तैयार
तेरी मिट्टी-मिट्टी कब है, चंदन मेरे देश
वंदन मेरे देश – तेरा वंदन मेरे देश .
भिन्न-भिन्न भाषाएँ , भूषा
यद्यपि धर्म अनेक
किन्तु सभी भारतवासी हैं
और हृदय है एक
तुझ पर बलि है ,हृदय –हृदय का स्पंदन मेरे देश
वंदन मेरे देश – तेरा वंदन मेरे देश .
पर्वत, सागर, नदियाँ
ऐसा दृश्य कहाँ ,
स्वर्ग अगर है कहीं धरा पर
तो है सिर्फ यहाँ
तू ही दुनियाँ की धरती का वंदन मेरे देश
वंदन मेरे देश – तेरा वंदन मेरे देश .