भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिंता किस-किस की करिये ! / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हम तो गाकर...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चिंता किस-किस की करिये !
मन तो एक लाख चिंतायें, किस-किसका मुँह भरिये
तन की, धन की या जीवन की चिंता से न उबरिये
या जीवन के बाद मिलेगा जो उसके हित मरिये
शासन-भीति, सुयश-चिंता में फूँक-फूँक पग धरिये
और न कुछ तो सदा अदेखे मरण पाश से डरिये
उतनी खाली होती जाती जितनी गागर भरिये
इस चिंताकुल भाग-दौड़ में कैसे कहाँ ठहरिये !
नहीं बनेगा कुछ, कितना भी बनिये और सँवरिये
सब चिंतायें सौंप उसी को पल में पार उतरिये
चिंता किस-किस की करिये !
मन तो एक लाख चिंतायें, किस-किसका मुँह भरिये