भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निज अलकों के अंधकार में / जयशंकर प्रसाद

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 1 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जयशंकर प्रसाद |संग्रह=लहर / जयशंकर प्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
निज अलकों के अंधकार में तुम कैसे छिप जाओगे?
इतना सजग कुतूहल! ठहरो,यह न कभी बन पाओगे !
आह, चूम लूँ जिन चरणों को चाँप-चाँप कर उन्हें नहीं-
दुख दो इतना, अरे अरुणिमा उषा-सी वह उधर बही.
वसुधा चरण चिह्न सी बनकर यहीं पड़ी रह जावेगी .
प्राची रज कुंकुम ले चाहे अपना भाल सजावेगी.
देख न लूँ, इतनी ही तो है इच्छा?लो सिर झुका हुआ .
कोमल किरन-उंगलियों से ढँक दोगे यह दृग खुला हुआ .
फिर कह दोगे; पहचानो तो मैं हूँ कौन बताओ तो .
किन्तु उनही अधरों से, पहले उनकी हँसी दबाओ तो .
सिहर भरे निज शिथिल मृदुल अंचल को अधरों से पकड़ो.
बेला बीत चली है चंचल बाहु-लता है आ जकड़ो .

     तुम हों कौन और मैं क्या हूँ
                इसमें क्या है धरा, सुनो,
     मानस जलधि रहे चिर चुम्बित-
               मेरे क्षितिज! उदार बनो .