भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संभले नहीं संभाली रेत / अश्वनी शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 1 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्वनी शर्मा |संग्रह=वक़्त से कुछ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
संभले नहीं संभाली रेत
हमने फिर भी पाली रेत।
रेत भले हो खाली रेत
होती नहीं सवाली रेत।
तन पर क्या रखना इसका
मन में कहीं छिपा ली रेत।
होली रोज मनाती है
कभी-कभी दीवाली रेत।
जाने कहां छिपी बैठी
निकली नहीं, निकाली रेत।
कभी आसमां छू आती
कभी निठल्ली ठाली रेत।
सूरज संग अंगारा है
चंदा संग मतवाली रेत।
मनमौजी उड़ती-फिरती
फिर भी मगर निभा लो रेत।
छूकर जीकर, निरख परख
अपनी देखी भाली रेत।