भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी आँखों की पुतली में / जयशंकर प्रसाद
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 1 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जयशंकर प्रसाद |संग्रह=लहर / जयशंकर प्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरी आँखों की पुतली में
तू बन कर प्रान समां जा रे !
जिससे कण कण में स्पंदन हों,
मन में मलायानिल चंदन हों,
करुणा का नव अभिनन्दन हों-
वह जीवन गीत सुना जा रे !
खिंच जाय अधर पर वह रेखा-
जिसमें अंकित हों मधु लेखा,
जिसको यह विश्व करे देखा,
वह स्मिति का चित्र बना जा रे!