भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वसुधा के अंचल पर / जयशंकर प्रसाद
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 1 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जयशंकर प्रसाद |संग्रह=लहर / जयशंकर प्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वसुधा के अंचल पर
यह क्या कन- कन सा गया बिखर ?
जल-शिशु की चंचल क्रीड़ा- सा ,
जैसे सरसिज डाल पर .
लालसा निराशा में ढलमल
वेदना और सुख में विह्वल
यह या है रे मानव जीवन?
कितना है रहा निखर.
मिलने चलते अब दो कन,
आकर्षण - मय चुम्बन बन,
दल के नस-नस में बह जाती-
लघु-लघु धारा सुंदर.
हिलता-डुलता चन्चल दल,
ये सब कितने हैं रहे मचल?
कन-कन अनन्त अंबुधि बनते!
कब रूकती लीला निष्ठुर!
तब क्यों रे यह सब क्यों ?
यह रोष भरी लाली क्यों ?
गिरने दे नयनों से उज्जवल
आँसू के कन मनहर-
वसुधा के अंचल पर !