भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदम - हौवा / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 12 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=समुद्र से ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कमरे की
नीली रोशनी में
पढ़ने की मेज पर झुकी...
सामने की
दीवार पर टंगी
नीली पेन्टिंग को
देखते हुए भी
न देखती वह
अदेखती
नीले पर्दों से
झरते
रहस्यमय सन्नाटे को
आत्मसात करती
डूबती - उतराती
सोयी - असोयी
बैठी है
नीली उत्कंठा भरी
उसकी प्रतीक्षा में
यह बैठना
युगों का है
सदियों से
उसके लौटने की
नीली उम्मीद में ...