भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ शेर-1 / जावेद अख़्तर
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 23 सितम्बर 2012 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जावेद अख़्तर |संग्रह= लावा / जावे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(1)
तुम अपने क़स्बों में जाके देखो वहां भी अब शहर ही बसे हैं
कि ढूँढते हो जो ज़िन्दगी तुम वो ज़िन्दगी अब कहीं नहीं है ।
(2)
जो बाल आ जाए शीशे में तो शीशा तोड़ देते हैं
जिसे छोड़ें उसे हम उम्रभर को छोड़ देते हैं ।
(3)
शब की दहलीज़ पर शफ़क़ है लहू
फिर हुआ क़त्ल आफ्ताब कोई
(4)
फिर बूँद जब थी बादल में ज़िन्दगी थी हलचल में
कै़द अब सदफ़ में है बनके है गुहर तन्हा ।
(5)
थकन से चूर पास आया था इसके
गिरा सोते में मुझपर ये शजर क्यों
(6)
कैसे दिल में खु़षी बसा लूं मैं
कैसे मुट्ठी में ये धुंआ ठहरे ।
शब्दार्थ
<references/>