भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दाने की न पानी की / आलम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 6 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलम }} Category:पद <poeM> दाने की न पानी की,न...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दाने की न पानी की,न आवै सुध खाने की,
याँ गली महबूब की अराम खुसखाना है.
रोज ही से है जो राजी यार की रजाय बीच,
नाज की नजर तेज तीर का निशाना है.
सूरत चिराग रोशनाई आसनाई बीच,
बार बार बरै बलि जैसे परवाना है.
दिल से दिलासा दीजै हाल के न ख्याल हूजै,
बेखुद फकीर,वह आशिक दिवाना है.