भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको शिकवा है मेरे भाई / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 24 अक्टूबर 2012 का अवतरण
मुझको शिकवा है मेरे भाई कि तुम जाते हुये ले गये साथ मेरी उम्र-ए-गुज़शता की किताब
इस में तो मेरी बहुत क़ीमती तस्वीरें थीं इस में बचपन था मेरा, और मेरा अहद-ए-शबाब
इस के बदले मुझे तुम दे गये जाते जाते अपने ग़म का यह् दमकता हुआ ख़ूँ-रंग गुलाब
क्या करूँ भाई, ये एज़ाज़ मैं क्यूँ कर पहनूँ मुझसे ले लो मेरी सब चाक क़मीज़ों का हिसाब
आख़री बार है लो मान लो इक ये भी सवाल आज तक तुम से मैं लौटा नहीं मायूस-ए-जवाब
आके ले जाओ तुम अपना यह दमकता हुआ फूल मुझको लौटा दो मेरी उम्र-ए-गुज़शता की किताब