Last modified on 26 अक्टूबर 2012, at 23:18

गौरैया / सत्यनारायण सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
गौरैया,
ओ गौरैया,
कौन जाने
कब तूने
चहकना
शुरू किया!

देखा
चहकते-फुदकते
आँगन,
मुंडेर,
दरख्त की डाल
और न जाने कहां-कहां!

अब
उजड़ रहे
आसरे तेरे
तो उजड़ रही दुनिया,
चहक-फुदक
रही बस, स्मृतियों में।

ठहर ओ,
विदा होती रौनक
दुनिया की।
देख, मेरी झोंपड़ी में
किलकता बचपन
पुकारता तुझे।

1990