भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह सपना नहीं / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सहमी हुई थी चिडिय़ा
बहुत दिनों से।
यह सपना नहीं,
हकीकत है
जो मैंने देखा-
बहुत दिनों बाद
फुदकी चिडिय़ां
पूरे झुंड में
मेरे आँगन के बीचोबीच।
और पहली बार
देखी मैंने
बिल्ली और कौए के
चेहरों पर
उड़ती हवाइयां।
1992