भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सारी रात जली है बाती / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 20 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=लहरों के च...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्नेह चुका, अधजली वर्तिका, रेखा-पथ बन रहा धुँए का
वायु चली, निशि ढली, दीप को थोड़ी देर और जलना है

इतराती, हँसती, बल खाती
सारी रात जली है बाती
लिखती रही शिखा सिर धुन-धुन
पढ़ते रहे पतंगे पाती
घिर-घिर आये घना अँधेरा, लगा रहा सन्नाटा फेरा
जीवन के आखर तिमिरावृत, लिपि भी तो कलना-छलना है

त्योहारों की लगी हाट है
फूलों से पट रही बाट है
मंगल कलशों का जमघट है
हँसी-खुशी है, काट-छाँट है
फलित तपस्या, सफल साधना, वन का कण-कण सुरभि-रस-सना
अंतरिक्ष से देख रहा पतझर-यह पल भर का फलना है
यह अभिनय, यह पट परिवर्तन
छवि, छाया-प्रकाश का नर्तन
सुख-कल-कूजन, प्रियभुज-बंधन
विरह-व्यथा-स्वन-गुंजित जीवन
अंतिम साँस, विदा की वेला, यायावर ‘आलोक’ अकेला
नियम प्रकृति का अचल, अटल है, रवि को पश्चिम में ढलना है