भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूँक दिया मण्डप प्राणों का / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 21 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=लहरों के च...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तोड़ी मन की बीन, क्यों दो साँसों के तार न तोड़े
फूँक दिया मण्डप प्राणों का, सुधियो के रस-कलश न फोड़े
आशा के झूले की पेंगों पर
जीवन झूला करता था
विश्वासों की विभा-कुंज्ज में-
मन सुध-बुध भूला करता था
मैंने तो दुनिया के तेवर झुकी पलक पर झेल लिये थे
लेकिन तुमने आदर्शो के ये थोथे आधार न तोड़े
उठा न घूँघट, खुली न आँखें
फैली नहीं पिकी की पाँखें
हिले न होंठ, न उर ही उछला
उझक-उझक कर भाव न झाँके
कब पर्वत से फूटा झरना, कब पारे-सा हुआ बिखरना
हृदय चुराकर कब दुलाराया, कब ये टूटे धागे जोड़े