भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दरवाजे पर उगे नीम ने / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 21 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=लहरों के च...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन मापने पर घन से टकराने का डर
मिट्टी से जुड़ने का तो आनन्द और है
मेरे गीतों को नक्षत्रों तक पहुँचा दे
धरती से उपजा-निपजा वह छंह और है

जीवन की बगीया फूलों से महकी भी है
तो निदाघ में टहनी-टहनी दहकी भी है
आधी रात कुररियों ने चीत्कार किया है
नव वसन्त में मन-विहंगिनी चहकी भी है
दरवाजे पर उगे नीम ने कडुवाहट दी
आँगन की तुलसी का पर मकरंद और है

यह बबूल लग गया आम्र-दु्रम के धोखे में
काँटों से बिंध गया बदन भी गदराया है
जीवन की इस तपती हुई दोपहर में भी
मन का भरम मिटाने का कुछ तो छाया है
साँसों की सरगम, प्राणों की अमुखर वाणी
शान्ति कहाँ ? दोनों का शाश्वत द्वंद और है