Last modified on 6 दिसम्बर 2012, at 13:40

गुलमोहर खौल उठा (कविता) / अभिमन्यु अनत

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 6 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिमन्यु अनत |संग्रह=गुलमोहर खौल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छुईमुई से लजीले उन फूलों को
जब तुम आँखें झुकाए तोड़ रही थीं
तो आँखें मेरी टिकी हुई थीं ऊपर को
जहाँ मेरी धमनियों के खून-सी
अकुलाहट लिये
उफन आए थे
मेरे खून से भी लाल गुलमोहर के फूल ।
तुम जितनी शांत बैठी रहीं
पूजा पर
मैं अपने में उतनी ही खलबली
लिये रहा
तुम्हारे सामने थाली में
तुम्हारे ही बटोरे हुए
कई रंगों के फूल थे
मेरी छाती पर कौंध रहे थे
उष्णता, अकुलाहट
और विद्रोह के गुलमोहर ।
तुम आज भी सोचती हो
भगवान को रिझा लोगी
और मैं
फाँसी की सज़ा से बच जाऊँगा
तुम कभी नहीं समझोगी मेरी बात
अपने इन हाथों को मैंने
बकरे की बलि से लाल नहीं किया है
ये तो रंगे थे उस भेड़िये के खून से
जिसे मैंने और तुमने
भेड़ समझकर
दिखा दिया था बस्ती का रास्ता ।
मेरे अपने भीतर
आज फिर खौल उठा है गुलमोहर
और मैं
अपने हाथों को एक बार फिर
लाल करना चाह रहा
उस मूर्तिकार और उस कवि के खून से
जो शाही ख़ज़ाने से
बना रहे हैं
उस भेड़िये की मूर्ति
और लिख रहे हैं उस पर एक दूसरा पृथ्वी रासो ।