भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे नाम के पत्र / जय जीऊत

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:04, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय जीऊत |संग्रह=आक्रोश / जय जीऊत }} [[C...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मेरी मेज़ की दराज़ में
अब भी बन्द परे हैं
मेरे नाम लिखे तुम्हारे तमाम पत्र
गुल्लक में पड़े सिक्कों की तरह
सुरक्षित और चिर संचित ।
काश ! मैं इन्हें भेंट कर पाता
अग्नि की धधकती लपटोंको
तुम्हाते मनुहार-भरे आग्रह पर
पर अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद
मैं मना न सक अपने को
ऐसा कर गुज़रने के लिए ।
इन खतों में बन्द हैं
मेरे बीते हुए कल के अविस्मरणीय पल
मेरे अतीत के अनिवर्चनीय आनन्द ।
मैं अपने ज्वन के इस दुर्लभ लम्हों का
अपने पूरे होशोहवास में
गला घोंट नहीं पाऊंगा कभी
इन खतों को अग्नि की भेंट चढ़ाकर ।
प्रतीक्षा है मुझे
मन्थर गति से
अपने अतीत की स्वाभाविक मौत मरने की ।