Last modified on 10 दिसम्बर 2012, at 17:13

बन्दर की गुलाटी / अरविंदसिंह नेकितसिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:13, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राम ने रावण को मारा सभी को पता चला था
बधाइयाँ बजी थीं
दीवालियाँ मनाई गई थीं आज भी मनाई जाती हैं लेकिन...

दीवाली की झिलमिलाती रोशनी
या बड़े बड़े बनावटी समारोहों के
चुन्धियाने वाले बल्बों की चकाचौन्ध में
भाषणों में अभिव्यक्त झूठ में
अखबारों की सूर्खियों में

यह सत्य दिख गया
कि हम सभी से बोला गया था
बहुत बड़ा झूठ
राम ने रावण को नहीं मारा...

उसे अमरत्व दे दिया...
आज भी राज है उसी का
और रावण के राज्य में
आज मैं,
राम की सेना का अदना सा बन्दर,
रावण के डमरू की तान पर
गुलाटी मारना सीख रहा हूँ

सीख जाऊँगा...