भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी / सुमति बूधन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:24, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमति बूधन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> कोई अभिश...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कोई अभिशाप नहीं हूँ मैं
कोई पाप नहीं हूं मैं
मुझे मुक्त करने का ढोंग न रचो,
मेरे उद्धार का कोई आधार न रखो
अपनी यातनाओं,
अपनी पीड़ाओं को गूँथकर
जीवन की सर्जनात्मकता
का वरदान
अभी बाकी है मुझ में ।