भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन ठंडा है / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 11 जनवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र }} Category:कविता <poem> दिन...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दिन ठंडा है
आओ, तापें
जरा देर सूरज को चलकर
कमरे में बैठे-बैठे
हो रहे बर्फ हम
सँजो रहे हैं
दुनिया भर के साँसों के गम
बहर देखो
हुआ सुनहरा
धूप सेंककर चिड़िया का घर
ओस-नहाये
खिले फूल को छूकर तितली
अभी-अभी
खिड़की के आगे से है निकली
सँग कबूतरी के
बैठा है
पंख उठाये हुए कबूतर
उधर घास पर ओस पी रही
चपल गिलहरी
देखो, कैसे
धूप पीठ पर उसके ठहरी
चलो
संग उसके हम बाँचें
लिखे जोत के जो हैं आखर