भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुँआ (12) / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 7 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यह धुआं बहुत पीड़ा देय है
पूछ कर देखो उस अबला को
जिसका सुहाग यह निगल गया
और छोड़ गया उसे जिंदगी भर
तड़पने के लिए, कराहने के लिए
घुट-घुट कर दम तोड़ने के लिए ।
क्या वो जिन्होंने यह धुआं फैलाया है
कभी आयेंगे और देंगे उसे सहारा
और कहेंगे, उठो बहना, धीरज रखो
हम तुम्हें जिंदगी के अंधेरे से निकाल लेंगे ।
नही, वे कभी नहीं आयेंगे
क्योंकि जिस चिता में
इसका सुहाग जला है
वह चिता उनके लिए
एक लकड़ी से ज्यादा कुछ नहीं है ।
ऐसी लकड़ियों सें ही तो निकलता है
यह धुआं आतंकवाद का ।
पूछ कर देखो उस अबला से
कितना पीड़ा देय है
जब भारी होकर पड़ता है, यह धुआं ।