भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुँआ (31) / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 8 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं उन गोलीयों से
जिससे मुझे लगा
यहां धुँआ उठने वाला है
चुपचाप गुजर रहा था ।
लगा ऐसे कि
यहां तो उत्सव की तैयारियां
हो रही हैं
वीरता और बहादुरी की
कहानियां और गीत
गाए और सुनाए जा रहे हैं
धर्म गुरूओं का नाम लेकर
दुहाई ही दुहाई है ।
धार्मिक नारों का बोल बाला है
सोचकर, शायद
किसी देवता पर
बलि की भेंट चढ़ने वाली है
मैं चुपचाप गुजर गया ।