भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन मुरादों के ऐश की रातें / अख़्तर अंसारी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 12 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अख़्तर अंसारी }} Category:गज़ल <poeM> दिन ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दिन मुरादों के ऐश की रातें
हाए क्या हो गईं वो बरसातें
रात को बाग़ में मुलाक़ातें
याद हैं जैसे ख़्वाब की बातें
हसरतें सर्द आहें गर्म आँसू
लाई है बर्शगाल सौग़ातें
ख़्वार हैं यूँ मेरे शबाब के दिन
जैसे जाड़ों की चाँदनी रातें
दिल ये कहता है कुंज-ए-राहत हूँ
देखना ग़म-नसीब की बातें
जिन के दम से शबाब था ज़िंदा
है 'अख़्तर' वो इश्क़ की घातें