भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसे देख कर अपना महबूब / अब्दुल हमीद
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:16, 13 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अब्दुल हमीद }} Category:गज़ल <poeM> उसे देख...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उसे देख कर अपना महबूब प्यारा बहुत याद आया
वो जुगनू था उस से हमें इक सितारा बहुत याद आया
यही शाम का वक़्त था घर से निकले के याद आ गया था
बहुत दिन हुए आज वो सब दोबारा बहुत याद आया
सहर जब हुई तो बहुत ख़ामुशी थी ज़मीन शबनमी थी
कभी ख़ाक-ए-दिल में था कोई शरारा बहुत याद आया
बरसते थे बादल धुवाँ फैलता था अजब चार जानिब
फ़ज़ा खिल उठी तो सरापा तुम्हारा बहुत याद आया
कभी उस के बारे में सोचा न था और सोचा तो देखो
समंदर कोई बे-सदा बे-किनारा बहुत याद आया