भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भरी है दिल में जो हसरत / ज़फ़र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 19 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बहादुर शाह ज़फ़र }} Category:गज़ल <poeM> भर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भरी है दिल में जो हसरत कहूँ तो किस से कहूँ
सुने है कौन मुसीबत कहूँ तो किस से कहूँ.

जो तू हो साफ़ तो कुछ मैं भी साफ़ तुझ से कहूँ
तेरे है दिल में कुदूरत कहूँ तो किस से कहूँ.

न कोह-कन है न मजनूँ के थे मेरे हम-दर्द
मैं अपना दर्द-ए-मुहब्बत कहूँ तो किस से कहूँ.

दिल उस को आप दिया आप ही पशेमाँ हूँ
के सच है अपनी नदामत कहूँ तो किस से कहूँ.

कहूँ मैं जिस से उसे होवे सुनते ही वहशत
फिर अपना क़िस्सा-ए-वहशत कहूँ तो किस से कहूँ.

रहा है तू ही तो ग़म-ख़्वार ऐ दिल-ए-ग़म-गीं
तेरे सिवा ग़म-ए-फ़ुर्क़त कहूँ तो किस से कहूँ.

जो दोस्त हो तो कहूँ तुझ से दोस्ती की बात
तुझे तो मुझ से अदावत कहूँ तो किस से कहूँ.

न मुझ को कहने की ताक़त कहूँ तो क्या अहवाल
न उस को सुनने की फ़ुर्सत कहूँ तो किस से कहूँ.

किसी को देखता इतना नहीं हक़ीक़त में
‘ज़फ़र’ मैं अपनी हक़ीक़त कहूँ तो किस से कहूँ.