भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिज्र के हाथ से अब / ज़फ़र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 19 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बहादुर शाह ज़फ़र }} Category:गज़ल <poeM> हि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिज्र के हाथ से अब ख़ाक पड़े जीने में
दर्द इक और उठा आह नया सीने में.

ख़ून-ए-दिल पीने से जो कुछ है हलावत हम को
ये मज़ा और किसी को नहीं मय पीने में.

दिल को किस शक्ल से अपने न मुसफ़्फ़ा रक्खूँ
जलवा-गर यार की सूरत है इस आईने में.

अश्क ओ लख़्त-ए-जिगर आँखों में नहीं हैं मेरे
हैं भरे लाल ओ गुहर इश्क़ के गंजीने में.

शक्ल-ए-आईना ‘ज़फ़र’ से तो न रख दिल में ख़याल
कुछ मज़ा भी है भला जान मेरी लेने में.