भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केवल बाल पुस्तकें पढ़ना / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:36, 12 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |संग्रह=तेरे क़दमों का संगीत / ओसिप ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  केवल बाल पुस्तकें पढ़ना

केवल बाल पुस्तकें पढ़ना

सिर्फ़ बच्चों की तरह सोचना

केवल आगे ही आगे बढ़ना

और गहरी उदासी से जगना


बेहद थक गया हूँ मैं

इस जीवन से अपने

और नहीं कुछ लूंगा इससे

न देखूंगा सपने


बेहद करता हूँ प्रेम

मैं अपनी

इस बेचारी धरती को

मैंने न देखी

कोई दूजी ऎसी

उपजाऊ या परती हो


कहीं दूर

बग़ीचे में झूलूँ मैं

लकड़ी के झूले पर दक्ष

नीम-बेहोशी में

याद मुझे हैं

वे फर के ऊँचे काले वृक्ष


(रचनाकाल :1908)